Bihar Board 12th Scrutiny Result 2024 जारी: ऐसे देखें अपना रिजल्ट

Bihar Board के तरफ से 12वीं कक्षा 2024 की Scrutiny Result जारी कर दी गई है. जो भी स्टूडेंट 2024 में 12वीं कक्षा की एग्जाम Bihar Board के द्वारा दिए थे. उनका Final Result 23 March, 2024 को आ गई थी. लेकिन जो भी छात्र एवं छात्राएं क्लास 12th में फेल हो गए थे किसी एक विषय में और उन्होंने दोबारा से उस विषय की परीक्षा को दिया है तो उसका रिजल्ट आज Bihar Board ने जारी किया है जिसे स्क्रुटनी रिजल्ट कहा जाता है. तो इस पोस्ट में आप जानेंगे कि कैसे क्लास 12th की Scrutiny Result आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से चेक कर पाएंगे.

कब हुआ था Bihar Board 12th 2024 की Exam

Bihar Board 10th 12th की परीक्षा फरवरी महीना में लेती है. 12वीं कक्षा की परीक्षा 1 फरवरी से 20 फरवरी तक लिया गया था.

Bihar Board 12वीं कक्षा की रिजल्ट कब आई थी

बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा की फाइनल रिजल्ट 23 मार्च 2024 समय 1:30 बजे आई थी. Bihar Board 12वीं की परीक्षा ली थी उसमें लगभग 10 लाख बच्चे शामिल थे. जिसमें से 85 परसेंट रिजल्ट आई थी. उस 85 परसेंट में सबसे ज्यादा रिजल्ट लाने वाली छात्राएं थीं. जिन्होंने छात्र को भी पीछे छोड़ के बहुत अच्छा नंबर से पास किया है.

Bihar Board 12वीं कक्षा 2024 का कंपार्टमेंटल एग्जाम कब हुई थी

बिहार बोर्ड द्वारा सभी छात्र एवं छात्राओं को यह मौका दिया जाता है कि अगर वह अपने फाइनल एग्जाम में किसी विषय में फेल हो जाते हैं. तो वह कंपार्टमेंटल एग्जाम देकर उसे परीक्षा को फिर से पास कर सकते हैं. इससे उनका टाइम की बचत होती है यानी कि उनका साल बर्बाद नहीं होता है. और कंपार्टमेंटल एग्जाम की प्रक्रिया बहुत ही फास्ट की जाती है. जैसे कि हमने ऊपर आपको बताया कि 23 मार्च 2024 को 12वीं कक्षा की रिजल्ट आई थी. और ठीक एक मंथ बाद यानी की 29 अप्रैल को कंपार्टमेंटल एग्जाम ले ली गई

2024 की कंपार्टमेंटल एग्जाम देने की प्रक्रिया

कंपार्टमेंटल एग्जाम देने से पहले सभी छात्र एवं छात्राओं को, जो भी अपने विषय में फेल हुए हैं. उनको एक स्क्रुटनी फॉर्म फिल करना होता है. स्क्रुटनी फॉर्म फिल करने के कुछ ही दिनों बाद उनका एग्जाम का डेट निकलता है और वह अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन निकाल कर और एग्जाम सेंटर पर जाकर अपना एग्जाम देते हैं.

Bihar Board Scrutiny Result 12वीं 2024

Bihar Board कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंटल एग्जाम 29 अप्रैल से 11 में तक  हुई थी और 23 May, 2024 यानी की 12 दिन के बाद Bihar Board ने कंपार्टमेंटल एग्जाम की रिजल्ट को जारी कर दिया है.

Bihar Board 12वीं कक्षा की स्क्रुटनी रिजल्ट कैसे देखें

Bihar Board ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर सभी प्रकार की रिजल्ट को जारी करता है. ठीक उसी तरह Class 12th Scrutiny Result 2024 को भी जारी किया है. रिजल्ट आज 23 May, 2024 को जारी हुई है. साइट थोड़ी सी स्लो चल रही है क्योंकि इस पर बच्चों की भीड़ काफी ज्यादा रहती है. मैं आपको नीचे एक लिंक देने वाला हूं जिसके माध्यम से आप Scrutiny 2024 को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल ब्राउज़र ओपन कर लेना है.

उसमें Bihar Board Class 12th Scrutiny Result 2024 टाइप करना है या फिर जो मैंने Direct Link नीचे दिए हैं वहां Click कर जा सकते हैं.

एक नया पेज लोड होगा और उसमें, आपसे रोल नंबर और रोल कोड भरने को कही जाएगी और जैसे आप Log in बटन पर सबमिट करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा उसी में आपका रिजल्ट बना कर बिहार बोर्ड के तरफ से दर्शाया जाएगा.

BIHAR BOARD 12TH SCRUTINY RESULT 2024 : https://intermediate.bsebscrutiny.com/login

यह कुछ नियम है Bihar Board 12th Scrutiny Result 2024 को डाउनलोड करने का तरीका. मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप यह बता दिया है कि रिजल्ट किस प्रकार से डाउनलोड करना है.

अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लग रहा है तो प्लीज इस पोस्ट को शेयर कीजिए अपने दोस्तों के साथ और कमेंट करना बिल्कुल ना भूले.

पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद.

Leave a Comment