भारत में एकादशी व्रत सभी लोग करते हैं चाहे वह मर्द हो या औरत लेकिन आज जो मैं एकादशी व्रत के बारे में बताने वाला हूं. वह बेहद ही खास है और यह केवल साल में एक बार ही आता है. इस एकादशी व्रत का नाम है मोहनी एकादशी व्रत है. यह वैशाख के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी व्रत रखे जाते हैं. मोहिनी एकादशी व्रत रखने से आपकी सभी मनोकामना पूरी होती है. इस व्रत में भगवान विष्णु की मोहिनी रूप की पूजा की जाती है तथा मोहिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है.
मोहिनी एकादशी व्रत 2024
मोहिनी एकादशी व्रत वैशाख के शुक्ल पक्ष के एकादशी तिथि को मोहिनी व्रत रखे जाते हैं यह भगवान विष्णु की पूजा है और इसमें सभी महिलाएं व्रत रखती हैं ऐसा लोग कहते हैं कि मोहिनी व्रत की कथा सुनने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है
मोहिनी एकादशी व्रत की कथा
मोहिनी एकादशी व्रत की पौराणिक कथा के अनुसार सरस्वती नदी के किनारे एक बहुत ही सुंदर गांव था. जिसका नाम भद्रावती था. उस गांव में धनपाल नाम का एक बहुत ही अमीर व्यक्ति रहता था. वह स्वभाव में बहुत ही अच्छा था सबके साथ घुल मिलकर रहता था लोगों की मदद करता था. और दान पुन भी बहुत ज्यादा करता था. धनपाल के पंच पुत्र थे. उन पांच पुत्रों में से सबसे छोटा पुत्र का नाम था दृष्टबुद्धि. वह बहुत ही बिगरेल था. वह अपने माता-पिता का पैसा गलत कामों में खर्च करता था. एक दिन उसके पिता धनपाल ने उसके बुरे आदतों को देखकर और जब वह सहन न कर सके तब अपने छोटे बेटे को घर से बाहर निकाल दिया.
इस कारण दृष्टबुद्धि उदास होकर जंगल की ओर निकल गया और काफी दिनों तक शोक में डूबा रहा उसके बाद वह एक महर्षि के पास चला गया, उस महर्षि का नाम था कौण्डिन्य. उस समय महर्षि गंगा स्नान करके आ रहे थे. दृष्ट बुद्धि ने महर्षि से बताया कि मैं बहुत ही ज्यादा दुख में हूं. मैं गलत कामों में चला गया हूं. मुझे सुधारने के लिए कोई उपाय बताइए मेरे पिता ने अपने घर से निकाल दिया है मुझे तंग आकर. हे! प्रभु आप मुझे कोई उपाय बताइए. तब महर्षि ने उपाय बताते हुए कहा कि तुम मोहिनी एकादशी की व्रत रखो इससे जन्मो जन्म का पाप भी दूर हो जाते हैं. और वह व्रत करने के बाद दृष्टबुद्धि की सारी पाप दूर हो गई उसकी सारी कष्ट दूर हो गई और वह खुशी-खुशी अपने घर को लौट गया. उसके माता-पिता ने उसे स्वीकार कर लिया ऐसा माना जाता है कि आप कितने से कितने बड़े पाप कर ले और अगर आप मोहिनी एकादशी की व्रत रखते हो तो आपकी सभी समस्याएं दूर हो जाएगी.
मोहिनी एकादशी पूजा विधि
इस एकादशी की व्रत करने के लिए सबसे पहले आपको ब्रह्म मुहूर्त मे स्नान करके साफ सुथरा कपड़ा पहन लेना है. उसके बाद लाल कपड़ा से कलस लपेटना है और घी में का दिया जलाना है. फिर भगवान विष्णु को चंदन, अक्षत, फूल, नावेद, यह सभी उनके स्थान पर अर्पित करना है. पूजा पाठ करने के बाद भगवान विष्णु की पाठ अवश्य सुने या करें.