आज RCB VS CSK में आईपीएल मैच है जो की एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में शाम 7:30 बजे होने वाली है. दोनों टीम काफी मजबूत है आरसीबी के तरफ से VIRAT KOHLI है तो सीएसके के तरफ से MS DHONI है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में यह मैच होने वाली है. फिलहाल उस स्टेडियम के सारी टिकट बुक हो गई है और वहां ब्लैक में भी टिकट बिक रही है क्योंकि टिकट मिलना वहां काफी मुश्किल हो गया है आरसीबी की ऑफिशल वेबसाइट से काफी ज्यादा टिकट बुक हुई है स्टेडियम के आसपास कोई भी टिकट काउंटर नहीं है कि दर्शक अपना टिकट को बुक करें.
अब सभी दर्शकों के मन में यह चल रहा होगा कि आखिर दोनों टीम में से कौन सी टीम जीतेगी. CSK या फिर RCB क्योंकि दोनों टीम बहुत ही मजबूत है. तो मैं इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने वाला हूं कैसे आप रन रेट से पता लगा सकते हैं कि आखिर दोनों में से कौन सी टीम जीतेगी. क्योंकि रन रेट आपको यह बताती है कि कौन सी टीम कितनी मजबूत है दोनों में किस प्रकार की मुकाबला होने वाली है.
आखिर नेट रन रेट कैसे निकलता है आईए जानते हैं
रन रेट निकालने के लिए किसी भी टीम की ओर से कितने ओवर में कितने रन बनाए गए हैं और विपक्षी टीम ने कितने ओवर में कितने रन बनाए हैं. ऐसे देखा जाए तो रन रेट निकालने का फार्मूला काफी आसान है. लेकिन दूसरे नजरिया से देखा जाए तो यह काफी पेचीदा भी है. क्योंकि केवल रन रेट निकाल देने से यह पता नहीं चल जाता कि कौन सी टीम जीतने वाली है. यह रन रेट पिछले बार खेली गई मैच की है अभी दोनों टीम कैसे खेलेगी वह देखने के बाद ही पता चलेगा लेकिन हां हम अनुमान लगा सकते हैं कि दोनों टीम में से कौन सी टीम ज्यादा मजबूत है.
रन रेट निकालने का फार्मूला
कुल रन बनाए गए/ कुल ओवर का सामना करना पड़ा- विपक्षी टीम के रन/कुल ओवर फेंके गए
इस रन रेट को उदाहरण के तौर पर समझते हैं मान लीजिए किसी पहली टीम ने 20 ओवर में 140 (140/20) रन बनाए हैं और विपक्षी टीम ने इस 20 ओवर में केवल 120 (120-20) रन बनाए हैं तो बल्लेबाजी करने वाली टीम की रन रेट (7-6= +1) हो जाएगी. यह सिंपल फार्मूला है किसी भी टीम की रन रेट निकालने की चाहे वह जीतने वाली टीम हो चाहे वह हारने वाली टीम हो. इसी फार्मूला से रन रेट निकाला जाता है और यह अनुमान लगाया जाता है कि आखिर दोनों टीम में कौन जीतने वाली है और यह जितने भी अनुमान है यह पिछली बार खेली हुई मैच के अनुसार से लगाई जाती है.
RCB की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है क्योंकि इस टीम में VIRAT KOHLI मौजूद है उनके फैंस ने ट्विटर पर यह भी लिखा है “आरसीबी आज तू छक्के चौके की बौछार लगा दे और सीएसके को बुरी हार दिल दे”. एक्सपर्ट्स की बात माने तो RCB के बारे में उन्होंने बताया कि CSK से काफी डरे हुए हैं RCB के विराट कोहली, अब विराट कोहली की प्रदर्शन कैसी रहेगी यह तो मैच शुरू होने के बाद ही पता चलेगा. आखिर दोनों में मजबूत कौन है, क्योंकि CSK में MS Dhoni वह भी कम नहीं है, और इधर RCB में विराट कोहली भी कम नहीं है. लेकिन रन रेट की तरफ देखा जाए तो RCB की रन रेट काफी कम है CSK की रन रेट से तो लोगों की यह मानना है कि शायद RCB जीत नहीं पाएगी.
अभी तक दोनों टीम की प्रदर्शन कैसी रही है
सबसे पहले अगर आरसीबी की बात की जाए तो उसने 13 मैच में 249 ओवर में 2540 रन बनाई है. जबकि सीएसटी ने इन 13 मैच में 254 ओवर में केवल 2333 रन बनाए हैं. इस समीकरण को देखा जाए तो सीएसटी हराते हुए भी वह क्वालीफाई कर जाएगा. आज शाम यानी कि शनिवार 18 में 2024 को आरसीबी वर्सेस सीएसके की मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में होने वाली है तो आज पता चल ही जाएगा दोनों में जीतेगा कौन.