भारत में बहुत से बिल्डर मौजूद है मैं आपको बता दूं बिल्डर का मतलब होता है जो भी कंस्ट्रक्शन करते हैं जैसे Roads, बड़े-बड़े Building हो गया है Over Bridge हो गया है. यह सभी कंस्ट्रक्शन के अंदर आते हैं और जो भी व्यक्ति इस काम को अपने द्वारा करवाता है तो उसे ठेकेदार या बिल्डर कहते हैं. उन्हि बिल्डर में से एक है Vishal Agarwal जो पुणे के रहने वाले हैं, तो इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि Vishal Agarwal की Networth क्या है और उनकी Infrastructure क्या है चुकी लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि जो भी बिल्डर यह सब बड़े-बड़े बिल्डिंग को बनाते हैं तो उनके पास आखिर Networth कितनी है क्योंकि बिना Networth के यह सभी काम नहीं हो सकती क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा पैसे लगते हैं.
Vishal Agarwal कौन है
Vishal Agarwal की कंपनी का नाम है Beahma Realty जो कि Pune में स्थित है, इन्होंने अपनी पढ़ाई फाइनेंस में की है और बहुत दिनों तक कंस्ट्रक्शन कंपनियों में फाइनेंस के पद पर काम भी किया है Vishal Agarwal Bramha Realty And Infrastructure को चलते हुए लगभग 25 वर्ष हो गए. यह लोगों के लिए 2 BHK, 3 BHK FLAT, APARTMENT, VILLA etc. यह सभी निर्माण करते हैं और उसके बाद यह उसे बेचते हैं.
Vishal Agarwal Bramha Realty And Infrastructure
Vishal Agarwal को लगभग 25 वर्ष हो गए अपनी इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को चलते हुए यह बड़े-बड़े बिल्डिंग बनाते हैं एक बिल्डिंग में लगभग 1500 यूनिट्स फ्लैट्स होते हैं जिम 2BHK, 3BHK 1BHK, 1RK, APARTMENT, SHOPS etc जैसे Infrastructure का यह कंस्ट्रक्शन करते हैं. यह पब्लिक के लिए हॉस्पिटैलिटी का काम करते हैं. इनका यह पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर पुणे के आसपास जैसे कि Kalyani Nagar में हो गया, मुंबई में हो गया ऐसे समझा जाए तो पूरे महाराष्ट्र के अंदर इनका यह कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर किए काम करते हैं.
Brahma Realty Owner Son Name
Brahma Realty के मलिक Vishal Agarwal के बेटा का नाम है Vedant Agarwal. Vedant Agarwal की उम्र अभी 17 वर्ष है उन्होंने इसी साल 12th की परीक्षा को पास किया है. विशाल अग्रवाल के बेटा वेदांत अग्रवाल अभी नाबालिक है वेदांत अग्रवाल Porche Taycan Car रखी है जिसकी कीमत लगभग 2.5 करोड़ है.
Vishal Agarwal Networth
Vishal Agarwal की Networth की बात की जाए तो, यह जितने बड़े कंपनी को चला रहे हैं वह कंपनी कोई छोटी कंपनी नहीं है बल्कि यह 25 साल से इस कंपनी को चला रहे हैं. हालांकि उनके Networth के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी कंपनी ने नहीं बताई है. लेकिन अगर हम बड़े कंपनियों की Netwoth को देखते हुए Vishal Agarwal की Networth की बात करें तो लगभग दो-तीन हजार करोड़ से कम की Networth इनकी भी नहीं होगी क्योंकि किसी भी बड़े-बड़े कंस्ट्रक्शन को निर्माण करना, चाहे वह रोड का कंस्ट्रक्शन हो ओवर ब्रिज का कंस्ट्रक्शन हो बड़े-बड़े बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन हो उन सभी कंस्ट्रक्शन को निर्माण करने में दो-तीन हजार करोड़ तो लगेंगे ही लगेंगे. तो इस अनुमान से हम आपको यह बता दे की विशाल अग्रवाल जो कि ब्रह्मा रियल्टी के मालिक है उनके पास भी दो 3000 करोड़ का नेटवर्क होगा
Pune Porche Car Accident: Vedant Agarwal
चुकी वेदांत अग्रवाल विशाल अग्रवाल के बेटे हैं, उन्होंने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा को पास की है. इसी खुशी में वेदांत अग्रवाल अपने दोस्तों के साथ Porche Car से पार्टी करने के लिए घर से निकले थे. जब पार्टी खत्म हो गई तो उनके दोस्त और वेदांत अग्रवाल अपनी Porche Car से घर लौट रहे थे. उन्होंने ड्रिंक की हुई थी और Porche Car Speed पुलिस के मुताबिक लगभग 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से थी. उन्होंने कल्याणी नगर में बाइक पर सवार युवक-युवती को टक्कर जब इन्होंने मारी तो वह दोनों हवा में उछल गए और उनकी ऑन द स्पॉट डेथ हो गई.
पुलिस के मुताबिक जिसकी एक्सीडेंट हुई है वह एमपी के रहने वाले हैं जब उनके बाइक पर Porche Car की टक्कर हुई तो वह दोनों की मृत्यु हो गई. वेदांत अग्रवाल और उनके दोस्त बच गए मौके पर वेदांत अग्रवाल को हिरासत में ले लिया गया. उनके एक दोस्त वहां से फरार हो गए, लेकिन 15 घंटे की अंदर वेदांत अग्रवाल की जमानत हो गई क्योंकि उनकी उम्र 17 वर्ष 8 दिन हुए, उनके वकील मिस्टर पाटिल ने बताया की वेदांत अग्रवाल को नाबालिक होने के चलते कोर्ट ने तुरंत ही जमानत दे दी है. लेकिन कोर्ट इनको एक सजा भी दी है, कोर्ट के जज ने यह आदेश किया है कि आप 15 दिनों तक यानी कि वेदांत अग्रवाल 15 दिनों तक ट्रैफिक पुलिस के साथ दिन में बैठे रहेंगे और वह शराब जैसी नशा नहीं करेंगे, उसके बाद 15 दिनों तक डेली वह किसी चीज पर निबंध लिखेंगे. ऐसी सजा वेदांत अग्रवाल को कोर्ट के तरफ से दी गई है. हालांकि यह बहुत ही दुखद खबर है जिसकी मृत्यु हुई है उसके लिए.